KCC Loan Mafi List इन  जिलों के किसानों का होगा केसीसी लोन माफ, तत्काल चेक करें सूची में अपना नाम

KCC Loan Mafi List  हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा केसीसी लोन माफी योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत 19 जिलों के किसानों का 1  लाख  रुपए का कर्ज माफ किया जाएगा। यदि 19 जिलों में आपका भी जिला शामिल है तो आपको भी अवश्य ही केसीसी लोन माफी का लाभ मिलेगा।

यह लोन माफी पिछली बार छोटे किसानों के लिए चलाई गई है वर्ष 2017 में जब केसीसी माफ की गई थी उस समय काफी के साथ रह गए थे इस बार उन सभी किसानों को शामिल किया गया है। इसमें छोटे सीमांत लघु किसान सभी शामिल किए गए हैं और सभी का केसीसी माफ होगा।

👉👉33 हजार किसानों कर्ज होगा माफ, UP सरकार ने उठाया बड़ा कदम👈👈

केसीसी लोन माफी में आगरा, अयोध्या, औरैय्या, बलिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी,कुशीनगर, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, सम्भल, शामली, सीतापुर और सोनभद्र  इन सभी जिलों के किसानों का 1  लाख  रुपए तक का कर्ज माफ किया जा रहा है।

👉👉केसीसी लोन माफी की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए  यहां क्लिक करें 👈👈

Leave a Comment